आरुषि मर्डर केस में आज गाजियाबाद कोर्ट में सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट के दौरान नूपुर तलवार वकील और सीबीआई अधिकारी पर भड़क उठी.
आज गाजियाबाद कोर्ट में आरुषि मामले में क्लोजर रिपार्ट पर पहले दौर की सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि राजेश तलवार फरियादी नहीं आरोपी हैं.
हालांकि सीबीआई के पास कोई साक्ष्य नहीं है लेकिन सीबीआई को राजेश तलवार पर ही इस हत्या का शक है. सीबीआई की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राजेश तलवार हमारी नजर में एक आरोपी है ना की हम उन्हें फरीदायी की भूमिका के रूप में देख रहे हैं.
सीबीआई ने कहा है कि राजेश तलवार ने जांच को भटकाने के लिए एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं राजेश तलवार के वकील ने उन पर सीबीआई द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत करार दिया है.
लंबे समय तक चली छानबीन के बाद सीबीआई को इस मर्डर केस में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे थे जिसके बाद उसने मामले को बंद करने के लिए कोर्ट में रिपोर्ट दायर की.