कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बार फिर तलब किया है. राजीव कुमार शुक्रवार से लापता हैं. सीबीआई ने सोमवार 2 बजे उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है.
CBI team submitted to Chief Secretary and Home Secretary at Secretariat the letter summoning former Kolkata Police Commissioner Rajiv Kumar to appear before it at Salt Lake CGO complex at 2 pm today. https://t.co/sEymHYbaVU
— ANI (@ANI) September 16, 2019
सीबीआई ने शनिवार को भी उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था लेकिन राजीव कुमार उपस्थित नहीं हो पाए. कोलकाता हाई कोर्ट ने राजीव कुमार की अंतरिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद राजीव कुमार से सीबीआई का संपर्क नहीं हो पा रहा है और उनके बारे में सीबीआई को कोई जानकारी भी नहीं है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार के शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखकर पूर्व कोलकाता सीपी राजीव कुमार को पेश होने का निर्देश देने का अनुरोध किया था. सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता हाईकोर्ट ने राजीव कुमार की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसके बाद सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के गृह सचिव, मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर कोलकाता के पूर्व सीपी राजीव कुमार की लोकेशन की जानकारी मांगी है.
सीबीआई ने अपने पत्र में अधिकारियों को राजीव कुमार को तुरंत जांच में शामिल होने का निर्देश देने के लिए भी कहा है. राजीव कुमार छुट्टी पर हैं और एक ई-मेल के माध्यम से उन्होंने सीबीआई से कुछ व्यक्तिगत कारणों से कुछ वक्त देने का अनुरोध किया है.