सीबीआई न पिंजरे में कैद तोता है और न ही यह कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन है. यह सब मिथक है. कुछ इस अंदाज में देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बचाव किया सीबीआई का.
पी चिदंबरम ने कहा, 'सीबीआई के बारे में कई मिथक हैं, जैसे- यह पिंजरे में बंद चिड़िया है या कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन है. लेकिन इनमें से कोई सही नहीं है. यह प्रचार संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए किया जा रहा है. सीबीआई दुनिया की किसी अन्य एजेंसी की तरह अच्छी है और इसपर हमें गर्व है.'
मजाकिया अंदाज में पी चिदंबरम ने सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई स्वायत्ता का ढोंग करती है.
सीबीआई को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा, 'जांच एजेंसी को नीति निर्धारण और उनकी जांच के बीच के अंतर का सम्मान करना चाहिए. सीबीआई को नीति की वजहों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. जांच एजेंसी का काम अपराध का पड़ताल करना है न कि नीति बनाना.'
आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीबीआई को जमकर नसीहत दी थी. उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है कि जांच एजेंसियां हर नीतिगत निर्णय पर फैसला सुनाने लगें, जो कि अच्छी भावना से लिए गए होते हैं. भले ही बाद में उन्हें गलत पाया जाए लेकिन उनके पीछे कोई गलत इरादा या निजी मौद्रिक लाभ नहीं होता है.