कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में सीबीआई की रिपोर्ट में फेरबदल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कानून मंत्री अश्विनी कुमार के साथ अटॉर्नी जनरल जीई वाहनवती को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही पीएमओ को भी लताड़ा है.
सुषमा स्वराज, BJP: कानून मंत्री और अटॉर्नी जनरल इस्तीफा दें.
किरण बेदी: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फिर याद दिलाया कि वह आजाद परिंदा है, न कि बंद पिंजरे का तोता.
संजय निरुपम, कांग्रेस: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और आदेश में फर्क है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी आजकल रोज आया करती है.
वेंकैया नायडू, BJP: प्रधानमंत्री, कानून मंत्री और अटॉर्नी जनरल इस्तीफा दें. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से यह जाहिर हो गया कि कैसे सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है.