scorecardresearch
 

CBI विवाद: आज राकेश अस्थाना की याचिका पर फैसला सुनाएगा दिल्ली HC

CBI Verdict Rakesh Asthana सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर रहे राकेश अस्थाना की याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट फैसला सुनाएगी. राकेश अस्थाना ने भ्रष्टाचार मामले में उनके ऊपर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की अपील की थी.

Advertisement
X
Rakesh Asthana
Rakesh Asthana

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में चल रहे विवाद में आलोक वर्मा को तो सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया गया है. इससे इतर एक अन्य मामले में दिल्ली हाई कोर्ट आज सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर (छुट्टी पर भेजे गए) राकेश अस्थाना की याचिका पर फैसला सुनाएगा. ये याचिका उनपर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने के लिए दायर की गई थी. आज दोपहर करीब दो बजे दिल्ली हाई कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है.

दरअसल, राकेश अस्थाना ने अपनी याचिका में कोर्ट से अपील की थी कि जो एफआईआर उनके खिलाफ दर्ज की गई है वह बिल्कुल निराधार है. उनके अलावा सीबीआई में डीएसपी पद पर रहे देवेंद्र कुमार की याचिका पर भी आज कोर्ट फैसला सुनाएगा. राकेश अस्थाना द्वारा याचिका दायर करने के बाद कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.

Advertisement

आपको बता दें कि सीबीआई ने राकेश अस्थाना ( छुट्टी पर भेजे गए स्पेशल डायरेक्टर) और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े सतीश साना नाम के व्यक्ति के मामले को रफा-दफा करने के लिए घूस लेने के आरोप में FIR दर्ज की थी.

जिसके बाद से ही ये मामला चर्चा में बना हुआ था, इस केस में डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले के बाद से ही राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा के बीच मनमुटाव की खबरें बाहर आई थीं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीवीसी की सिफारिश पर दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया था.

आपको बता दें कि आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने गलत बताया था और पद पर बहाल कर दिया था. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सेलेक्शन कमेटी ने आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक पद से हटा दिया था. इस कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के जज एके सीकरी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे.

Advertisement
Advertisement