देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जुड़े कई मामले लगातार सुप्रीम कोर्ट में जा रहे हैं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई जिसमें नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किए जाना का विरोध किया गया है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट जस्टिस एके सीकरी के सामने लिस्ट था, लेकिन उन्होंने इस मामले को सुनने से इनकार कर दिया है.
जस्टिस एके सीकरी ने सुनवाई के दौरान कहा कि ये मामला काफी दिलचस्प और महत्वपूर्ण है. लेकिन इसकी सुनवाई कल एक दूसरी बेंच करेगी. वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने मांग की थी कि जस्टिस सीकरी ही इस मामले को आज सुनें.
दुष्यंत दवे ने मांग करते हुए कहा कि आज सेलेक्ट कमेटी की बैठक होनी है, इसलिए अगर आज मामला नहीं सुना गया तो काफी निराशाजनक होगा. आपको बता दें कि ये याचिका एक एनजीओ द्वारा दाखिल की गई है.
सेलेक्ट कमेट में शामिल रहे चुके हैं जस्टिस सीकरी
आपको बता दें कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई से जुड़े कई मामलों की सुनवाई या तो हो चुकी है या फिर जारी है. इनमें आलोक वर्मा, राकेश अस्थाना के मामले शामिल हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले नागेश्वर राव से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई भी खुद को अलग कर चुके हैं. जस्टिस गोगोई ने इस मामले को जस्टिस सीकरी को सौंपा था, लेकिन अब उन्होंने भी खुद को अलग कर लिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी जस्टिस सीकरी सीबीआई से जुड़े कई मामलों में अहम भूमिका निभा चुके हैं. आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाने वाली सेलेक्ट कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा जस्टिस एके सीकरी भी शामिल थे.
आज ही सीबीआई के नए डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर सेलेक्ट कमेटी की बैठक होनी है. हालांकि, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शामिल होंगे. सीबीआई निदेशक बनने के रेस में NIA के डीजी वाईसी मोदी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.