सत्यम कंप्यूटर्स के हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी और कंपनी के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंग राजू को आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को उनसे पूछताछ करने का रास्ता साफ हो गया है. एजेंसी अगले एक दो दिन में उनसे पूछताछ कर सकती है.
राजू पिछले 10 महीने से निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एनआईएमएस) में इलाज करवा रहे थे. आज उन्हें अस्पाताल से छुट्टी मिल गई.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार राजू आज पहली बार जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुये. अब उन्हें पूछताछ के लिये जल्द ही नोटिस जारी किया जायेगा. राजू के वकील भारत कुमार के अनुसार राजू आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जमानत देते समय रखी गई शर्त के अनुसार ही जांच अधिकारियों के समक्ष पेश हुये थे.
इससे पहले निम्स के गैस्ट्रोएन्टारलाजिस्ट अजित कुमार ने बताया कि राजू ने कल अस्पताल से छुट्टी देने का आग्रह किया था.
चिकित्सक ने बताया कि राजू ने अस्पताल का आठ लाख रुपये के बिल का भुगतान कर दिया है. उन्होंने कहा कि राजू ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि वह दूसरे अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं.
आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अगस्त में उन्हें जमानत दे दी थी. वह पिछले साल दिसंबर से निम्स में भर्ती थे. जमानत मिलने से पहले राजू अदालत की कार्रवाई में भाग नहीं ले रहे थे.
इस घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में राजू और नौ अन्य की जमानत रद्द करने के लिए याचिका दायर की है. सीबीआई की याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने कल राजू को नोटिस जारी कर 21 अक्तूबर तक जवाब देने को कहा है.