scorecardresearch
 

सीबीआई ने सत्यम के ऑडिट प्रमुख को गिरफ्तार किया

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बही खातों के साथ छेड़छाड़ के लिए सत्यम के आंतरिक ऑडिट प्रमुख वी एस प्रभाकर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बही खातों के साथ छेड़छाड़ के लिए सत्यम के आंतरिक ऑडिट प्रमुख वी एस प्रभाकर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्ता की गिरफ्तारी उस समय हुई है जबकि कुछ ही दिनों में सीबीआई करोड़ों रुपये के सत्यम घोटाले में दूसरा आरोप पत्र दाखिल करने जा रही है.

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में गुप्ता की भूमिका सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि गुप्ता को अतिरिक्त अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया गया है. जनवरी में दायर हुई एफआईआर में गुप्ता का नाम नहीं था. गुप्ता को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 26 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि, प्रवक्ता ने इस बारे में और जानकारी देने से इनकार किया.

लेकिन सीबीआई के सूत्रों ने दावा किया कि ऑडिटर ने खातों में गड़बड़ी की तथा विदेशी कर्मचारियों के वेतन की राशि को बढ़ाचढ़ाकर दिखाया. सीबीआई कुछ दिन बाद इस मामले में दूसरा आरोपपत्र दायर करने जा रही है. मॉरीशस में जांच के लिए गया सीबीआई का दल वापस लौट आया है. सूत्रों ने बताया कि सीबीआई का दल मॉरीशस में इस बात की छानबीन के लिए गया था कि सत्यम के संस्थापक बी रामलिंग राजू ने वहां कुछ स्थानांतरित किया था, जिसे बाद में आरोपी द्वारा बनाई गई फर्जी कंपनियों के जरिये वापस लाया जाना था.

Advertisement
Advertisement