"/> "/> "/>
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने आज यहां कहा कि गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह के विरुद्ध सीबीआई के आरोप पत्र के पीछे कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है और उनके सामने अदालत का रास्ता खुला है.
सिब्बल ने संवाददाताओ के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘इस संबंध में मैं क्या कह सकता हूं, शाह को अभियुक्त कांग्रेस ने नहीं बनाया, उनके विरुद्ध सीबीआई ने आरोप लगाया है. शाह को सीबीआई ने अभियुक्त बनाया है और अब उन्हें जो भी कहना है वे अदालत के सामने कहें.’’ भाजपा द्वारा शाह को पाक साफ करार देने के बारे में उन्होने कहा कि हर पार्टी अपने नेताओ के बारे में ऐसा ही कहती है, मगर देखना यह है कि अदालत उन्हें क्लीनचिट देती है कि नही.
भाजपा के इस आरोप पर कि शाह के विरुद्ध तो आरोप पत्र पहले ही तैयार कर लिया गया था, सिब्बल ने कहा कि ऐसा कहना ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार में हैं, मगर हमें इसके बारे में कुछ मालूम नहीं है. वे सरकार के बाहर हैं और हो सकता है कि वे ज्यादा जानते हों.’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘मैं इस विषय में कोई टिप्पणी करना नहीं चाहता. शाह इस मामले में अदालत में जा सकते हैं और चाहे तो दोबारा जमानत के लिए याचिका दाखिल कर सकते हैं. यह तो उन पर है.’
उन्होने कहा, ‘‘मैं इस मामले में कुछ कहना नही चाहता. सीबीआई ने उन्हें सम्मन जारी किये, उनके विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया और उन्हें अभियुक्त बनाया है. इस में हमारे कहने का कुछ नही है.’