भारत को बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व झटका लगा जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पीठ की ऐंठन के कारण श्रृंखला के पहले मैच से बाहर हो गये.
भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर ने कहा कि धोनी की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज सहवाग टीम की कमान संभालेंगे. अयुब ने कहा, ‘‘धोनी की पीठ में ऐंठन है इसलिए वह पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं. सहवाग टीम की अगुवाई करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिनेश कार्तिक के अंतिम एकादश में शामिल होने की संभावना है.’’
इस बीच भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है जिसमें सुदीप त्यागी, मुरली विजय और प्रज्ञान ओझा को शामिल नहीं किया गया है. इशांत शर्मा भी 12वें खिलाड़ी हैं. धोनी ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था और उन्होंने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का अभ्यास किया लेकिन शनिवार को उन्होंने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. धोनी स्टेडियम में आने के बाद सीधा ड्रेसिंग रूम में चले गये और अभ्यास समाप्त होने तक वहीं रहे. सचिन तेंदुलकर को चोट की अटकलों के बावजूद उन्होंने दायीं कोहनी में पट्टी के साथ अभ्यास किया.