scorecardresearch
 

ला मार्टिनियर के छात्र को बेंत लगाया जाना ‘लापरवाही’: सिब्बल

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि कोलकाता के एक प्रमुख स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा 13 साल के एक छात्र को लापरवाही पूर्वक बेंत मारी गयी. इस घटना के चलते ने किशोर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि कोलकाता के एक प्रमुख स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा 13 साल के एक छात्र को लापरवाही पूर्वक बेंत मारी गयी. इस घटना के चलते ने किशोर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

सिब्बल ने कहा, ‘‘मैं बहुत परेशान हूं..21वीं शताब्दी में हम सहनशक्ति की संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं जहां बच्चे हमारी मूल्यवान संपदा हैं. वे देश का भविष्य हैं..हमें अपने बच्चों के साथ इस तरह लापरवाहीपूर्वक व्यवहार नहीं करना चाहिए.’’ सिब्बल ने कहा कि शारीरिक दंड शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्रतिबंधित है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग कोलकाता के ला मार्टिनियर स्कूल के छात्र रोवनजीत रावला को बेंत मारे जाने की घटना की जांच कर रहा है. यह जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. ‘‘मैं निश्चिंत हूं कि कोई कदम उठाया जायेगा.’

Advertisement
Advertisement