तंबाकू खाने से कैंसर होता है. केंद्र सरकार ने संसद की स्थायी कमेटी के कुछ सदस्यों का दावा खारिज करते हुए कहा कि तंबाकू खाने से कैंसर का सीधा संबंध है.
सरकार ने इस संबंध में भारत में हुई स्टडीज का हवाला दिया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि तंबाकू के उपभोग को कम करने के प्रयास के बारे में मंत्रालय का सतत और पूरी तरह से स्पष्ट रूख है और इस बारे में उसने अपने फैसले के बारे मे कमेटी को बता दिया है. हाल ही में संसद की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति के कुछ सदस्यों द्वारा कैंसर और तंबाकू खाने के बीच कोई संबंध होने पर सवाल उठाने की खबर आई थी.
नड्डा ने कहा, 'तंबाकू का उपभोग और कैंसर के बीच सीधा संबंध है. समिति के रिपोर्ट पेश करने के बाद हम इस पर आगे बढ़ेंगे. तंबाकू कैंसर पैदा करने वाला है. इसका सीधा संबंध कैंसर से है.' याद रहे कि संसद की स्थायी समिति में बीजेपी के दो सदस्यों के उस बयान पर विवाद पैदा हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में ऐसा कोई अध्ययन नहीं है जिससे यह बात सामने आती हो कि तंबाकू खाने का सीधा संबंध कैंसर से है.
इनपुट भाषा