दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करीब 300 यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्री दिल्ली से शिकागो की फ्लाइट रद्द होने से नाराज थे. रेणुका चौधरी के चलते लेट हुई AI की फ्लाइट
यात्रियों का आरोप है कि एयरपोर्ट प्रबंधन ने उन्हें परेशान किया और बुजुर्ग यात्रियों को सुविधाएं तक नहीं दी गईं. हंगामे की तस्वीर मोबाइल कैमरे से ली गई है जिसे वहां फंसे एक यात्री ने आज तक को भेजा है. AI के कारण भारत-पाक मैच नहीं देख पाए
एक यात्री ने बताया कि एयरलाइन्स ने बोर्डिंग से ठीक पहले फ्लाइट में देरी की घोषणा की. हालांकि बाद में इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया.
एक यात्री का ट्वीट
Chaos at 3.00am in the Delhi airport coz #Air #India #cancelled the Delhi chicago #flight minutes before boarding! Clueless officials!
— Prabha (@PrabNag) April 23, 2015