scorecardresearch
 

लालगढ़ में माओवादियों के खिलाफ अभियान शुरू

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक सुजीत कुमार सरकार ने बताया कि लालगढ़ में अभियान शुरू हो चुका है. इसमें केंद्रीय बल पुलिस की मदद कर रहे हैं.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के अशांत इलाके लालगढ़ से माओवादियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मुहिम छेड़ी लेकिन जगह-जगह अवरोध, खोदी गई सड़कों और बारूदी सुरंगों की आशंका के कारण अभियान प्रभावित हुआ.

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक सुजीत कुमार सरकार ने बताया कि लालगढ़ में अभियान शुरू हो चुका है. इसमें केंद्रीय बल पुलिस की मदद कर रहे हैं. सुरक्षा बलों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि वह पर्याप्‍त हैं. उन्‍होंने कहा कि मुहिम खत्म होने की कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है.

कोलकाता में मुख्य सचिव अशोक मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि कानून व्यवस्था और शांति बहाली एवं निर्दोष लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस को लालगढ़ भेजा जा चुका है. वहां किसी के हताहत होने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि पुलिस को अभी तक सशस्त्र लोगों के किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement