कैंपा कोला सोसायटी के लोगों को शुक्रवार रात नींद नहीं आई. पूरी सोसायटी रात भर बेचैन रही. शनिवार को फिर बीएमसी का दस्ता कैंपा कोला सोसायटी में कार्रवाई करने पहुंचेगा. शुक्रवार को अवैध फ्लैट्स को खाली कराने पहुंची बीएमसी को कामयाबी नहीं मिली. लोगों ने सोसायटी के गेट को अंदर से बंद कर दिया. हालांकि बीएमसी और मुंबई पुलिस ने जबरन सोसायटी में घुसने की कोशिश नहीं की और लौट गए.
इस बीच खबर है कि बीएमसी ने कैंपा कोला सोसायटी के अवैध फ्लैट्स में रह रहे लोगों के खिलाफ सरकारी अफसर को अपनी ड्यूटी निभाने से रोकने के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
शुक्रवार का दिन तो अड़-भिड़कर बीत गया लेकिन कैंपा कोला सोसायटी पर कार्रवाई का हथोड़ा अभी लटका हुआ है. शनिवार को फिर बीएमसी के अधिकारी कैंपा कोला सोसायटी में बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काटने पहुंचेंगे. शुक्रवार को दिन भर बीएमसी के अधिकारी और मुंबई पुलिस का दस्ता लाख कोशिशों के बावजूद गेट के अंदर घुस ना सका. अवैध फ्लैट्स को खाली कराने पहुंची टीम बैरंग वापस लौटने को मजबूर हो गई. लोगों ने अंदर से गेट को बंद कर दिया. जिनका घर उजड़ रहा था वो कर्मचारियों को रोकने के लिए खड़े रहे. लिहाजा बीएमसी कर्मचारियों की एक ना चली. शुक्रवार की कार्रवाई में बीएमसी और मुंबई पुलिस सीधे टकराव से बचती दिखी. बीएमसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत फ्लैट्स को कब्जे में लेने पहुंची थी.
कैंपा कोला सोसायटी के कुछ लोग किसी भी कीमत पर घर खाली करने को तैयार नहीं हैं तो बहुत से परिवारों ने घर छोड़ने के लिए पैकिंग कर ली है. बीएमसी ने फ्लैट्स पर कब्जे के लिए और पुलिस बंदोबस्त की मांग की है. देखना होगा कि शनिवार की कार्रवाई में क्या होगा. क्या लोगों को जबरन उनके आशियाने से बाहर किया जाएगा, या कोई और रास्ता निकलेगा.