हरभजन सिंह ने बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की घटना को लेकर सफाई पेश की और कहा कि उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये श्रीलंका रवाना होने से पहले कैमरामैन को न तो धक्का दिया और ना ही थप्पड़ मारा.
हरभजन ने दी सफाई
गलत कारणों से अक्सर खबरों में रहने वाले हरभजन कल जब अपना सामान उठा रहे थे तब कैमरा उनके सिर पर लग गया था जिसके बाद इस आफ स्पिनर ने कैमरामैन को धक्का दिया. हरभजन ने अपने ब्लाग में लिखा है कि उन्होंने केवल उस वस्तु को हटाया जो उनकी पगड़ी से लगी थी और उन्हें पता नहीं था कि यह कैमरा है.
कैमरामैन को धक्का नहीं दिया
हरभजन ने ब्लाग में लिखा है कि मेरा चेहरा कार की तरफ था. मुझे पता नहीं कि पीछे क्या था. कैमरामैन मेरी तरफ दौड़ रहा था और ऐसे में उसका कैमरा मेरे सिर पर लग गया और यह केवल स्पर्श जैसा नहीं था बल्कि यह मेरे सिर और पटके पर जोर से लगा. उन्होंने कहा कि इसकी तुरंत प्रतिक्रिया मैंने यह जाने बिना कि मेरे सिर पर क्या चीज लगी मैंने उसे धकेल दिया और मुझे बाद में पता चला कि यह कैमरा था. मैंने किसी भी समय कैमरामैन को धक्का या थप्पड़ नहीं मारा. हरभजन का मानना है कि कैमरामैन ने हवाई अड्डे पर उन्हें मुहैया करायी गयी सुरक्षा का उल्लंघन किया.