अपने 800 वर्ष के इतिहास में पहली बार, कैंब्रिज विश्वविद्यालय बाजार से पैसा उगाहने के लिए बॉंड जारी करने की योजना बना रहा है. ‘द टाइम्स’ ने कैंब्रिज के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि विश्वविद्यालय अपनी दो परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बाजार से राशि चाहता है और इसके लिए बॉंड जारी कर रहा है. विश्वविद्यालय की दो परियाजनाएं रिहायशी और शोध सुविधाएं उपलब्ध कराने से जुड़ी हैं.
विश्वविद्यालय के वित्त निदेशक एंड्रयू रीड ने स्वीकार किया कि उन्हें इस कदम को लेकर चिंता है, पर उन्होंने जोर दिया कि परियोजनाओं के लिए राशि जुटाने का यही एकमात्र तरीका है.
रीड ने कहा ‘हम अमूमन अपने संरक्षकों से राशि एकत्रित करते हैं, लेकिन इस बार हमें बड़ी रकम चाहिए थी, इसलिए हमने यह रास्ता निकाला.’ उन्होंने कहा ‘हमारे सामने बैंक ऋण का रास्ता खुला है, लेकिन हम आगे के 30 से 40 सालों की ओर देख रहे हैं और हमें लगता है कि बॉंड जारी करना सर्वश्रेष्ठ रास्ता है.’