scorecardresearch
 

कैग राष्ट्रमंडल गांव का आडिट 28 से करेगा

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिये 28 अक्‍टूबर से राष्ट्रमंडल खेल गांव के आडिट का काम शुरू करेगा.

Advertisement
X

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिये 28 अक्‍टूबर से राष्ट्रमंडल खेल गांव के आडिट का काम शुरू करेगा.

अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के खातों के आडिट के अलावा गांव के अंदर रिहायशी परिसर बनाने में जो खर्चा हुआ और इनके निर्माण में रियल एस्टेट ग्रुप एम्मार एमजीएफ का जो अनुचित पक्ष लिया गया उसकी भी जांच की जायेगी .

एम्मार एमजीएफ से इस संबंध में पीटीआई ने एक ईमेल में कुछ सवाल पूछे थे, जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं दी है. कैग टीम द्वारा आडिट प्रक्रिया अगस्त के मध्य में शुरू हो गयी थी, लेकिन बाद में इसे खेलों को ध्यान में रखते हुए 24 सितंबर और 14 अक्तूबर के बीच के समय के लिये रोक दिया गया था.

Advertisement

आडिट इस शुक्रवार को शुरू हुआ और दिल्ली सरकार एवं अन्य संस्थाओं समेत विभिन्न पार्टियों को मैमो जारी कर दिये गये हैं. एक सीनियर कैग अधिकारी ने कहा, ‘कम से कम 10 टीमें आडिट करेंगी. प्रत्येक टीम में तीन पर्यवेक्षी अधिकारी शामिल हैं.’

Advertisement
Advertisement