केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसमें अप्रासंगिक 58 कानूनों को खत्म करने की बात कही गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) सरकार ऐसे पुराने कानूनों को खत्म करेगी जिनकी मौजूदा वक्त में जरूरत नहीं है.
बुधवार दोपहर को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हमने 58 पुराने कानून को निरस्त करने का फैसला किया है. अब तक हमने 350 से अधिक पुराने कानूनों को निरस्त किया है जो अनावश्यक थे. कल मैंने मध्यस्थता कानून में संशोधन के लिए संसद में बिल भी पेश किया था.
सरकार के मुताबिक अब ये सभी कानून अप्रासंगिक हैं. हालांकि जिन कानूनों को खत्म किया जाएगा, उनकी जानकारी अभी सरकार ने नहीं दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इन कानूनों में ज्यादातर ऐसे कानून हैं जिन्हें किसी कानून में संशोधन के लिए लाया गया था.
सूत्रों के मुताबिक जिन कानूनों को खत्म किया जाएगा उनमें घोड़ा गाड़ियों के रेगुलेशन के लिए बनाए गए हैकनी कैरिज एक्ट 1879 और ब्रिटिश शासन के खिलाफ नाटकों के जरिए होने वाले प्रोटेस्ट को रोकने के लिए बनाए गए ड्रामैटिक परफॉर्मेंस एक्ट 1876 भी शामिल हैं.