scorecardresearch
 

वड़ोदरा, मैनपुरी और मेडक लोकसभा सीटों पर 13 सितम्बर को उपचुनाव

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा प्रमुख द्वारा खाली की गई सीट पर 13 सितंबर को उप चुनाव कराने की शनिवार को घोषणा की. लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा और मुलायम सिंह सादव ने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा प्रमुख द्वारा खाली की गई सीट पर 13 सितंबर को उप चुनाव कराने की शनिवार को घोषणा की. लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा और मुलायम सिंह सादव ने मैनपुरी सीट छोड़ दी थी. इसके साथ ही मेडक संसदीय सीट पर भी उपचुनाव कराया जायेगा जो टीआरएस प्रमुख के चन्द्रशेखर राव के तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा देने से रिक्त हुई है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी से भी चुने गये थे. उन्होंने वाराणसी सीट को अपने पास रखा और वड़ोदरा को छोड़ दिया. उसी तरह मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट को खाली कर दिया और आजमगढ़ सीट बरकरार रखी. यादव और चन्द्रशेखर राव ने 26 मई को इस्तीफा दिया था, जबकि मोदी ने 29 मई को इस्तीफा सौंपा था. ये तीनों इस्तीफे 29 मई को स्वीकार कर लिये गये थे. आयोग ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और सिक्किम में विभिन्न कारणों से रिक्त हुई विधानसभा की कुल 33 सीटों पर उपचुनाव कराने का भी ऐलान किया.

आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक इन उपचुनावों के लिए अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की जायेगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त होगी. इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अगस्त को नाम वापस लिये जायेंगे. मतदान 13 सितम्बर को होगा और मतगणना 16 सितम्बर को करायी जायेगी.

Advertisement

चुनाव आयोग ने विधानसभा की जिन सीटों पर उप चुनाव कराने की घोषणा की है उनमें उत्तर प्रदेश में 11, राजस्थान में 4, गुजरात में 9, असम में 3, पश्चिम बंगाल में 2, छत्तीसगढ, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और सिक्किम में एक एक सीट शामिल है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सहारनपुर नगर, बिजनौर, ठाकुरद्वारा, नोएडा, निगहासन, लखनऊ पूर्व, हमीरपुर, चरखरी, सिराथू, बलहा और रोहनिया सीट पर उप चुनाव होंगे.

राजस्थान में वेइर, नसीराबाद और कोटा दक्षिण, छत्तीसगढ में अंतागढ, पश्चिम बंगाल में बसिरहाट दक्षिण और चौरंगी, असम में सिलचर, लखीमपुर और जमुनामुख, गुजरात में डीसा, मणिनगर, टनकारा, खंबालिया, मंग्रोल, तलाजा, आनंद, माटर और लिमखेडा, आंध्र प्रदेश की नलगोंडा, त्रिपुरा में मानू सीट और सिक्किम में रंगंग यंगंग सीट पर भी चुनाव होगा.

चुनाव की घोषणा के साथ ही इन सभी सीटों पर चुनाव आचार संहिता लागू हो गई.

Advertisement
Advertisement