अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पत्नी मिशेल ओबामा के साथ सोमवार को व्हाइट हाउस में मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनकी पत्नी लॉरा बुश से मुलाकात की.
बुश दंपति ने ओबामा दंपति का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत किया. ओबामा और बुश ने हाथ मिलाया जिसके बाद बुश उन्हें निजी बातचीत के लिए ओवल ऑफिस ले गए. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने आर्थिक मामलों, इराक, अफगानिस्तान और आतंकवाद के जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.
गौरतलब है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा अगले वर्ष जनवरी में पद भार ग्रहण करेंगे. एक ओर बुश और ओबामा राजनीति पर बात कर रहे थे वहीं लॉरा बुश ने मिशेल ओबामा को व्हाइट हाउस की सैर कराई.