पाकिस्तान के अशांत दक्षिणपश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में जातीय हिंसा की दो घटनाओं में आज पंजाबी मूल के कम से कम 16 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
पहली घटना में मोटरसाइकल सवार बंदूकधारियों ने लाहौर से क्वेटा जा रही यात्री बस को आज सुबह आब-ए-गुम में रोका. पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने सभी यात्रियों को बस से उतर जाने को कहा और उनसे अपने परिचय पत्र दिखाने को कहा.
बंदूकधारियों ने इसके बाद बलूच और गैर-बलूच यात्रियों को अलग किया और 15 लोगों की पंजाब प्रांत के निवासी के रूप में पहचान करने के बाद उनपर गोलियां चलाई. शवों को और घायलों को
प्रांतीय राजधानी क्वेटा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लक्ष्य बना कर की गई हत्या करार दी है.
जातीय हमले की दूसरी घटना में बंदूकधारियों ने आज अपराह्न क्वेटा के खिल्जियाबाद कालोनी के एक घर से निकाल कर छह श्रमिकों की हत्या कर दी. ये पंजाब के मुल्तान के रहने वाले हैं. किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है.