कर्नाटक में सोमवार सुबह एक वैन और एक बस में भिड़ंत हो गई और उसके बाद दोनों वाहन खाई में गिर गए. इस घटना में तीन बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जन भर अन्य लोग हो गए. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बेंगलुरु से 700 किलोमीटर दूर अलांद में हुई.
गुलबर्गा के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि दुर्घटना सुबह पांच बजे के आसपास तब हुई जब तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन और राज्य संचालित बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई और दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में गिर गए. मृतकों में से अधिकतर लोग महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के अक्कलगुड़ से गुलबर्गा जा रही वैन के यात्री थे.
घायलों में से पांच लोगों को गुलबर्गा के एक अस्पातल में और सात लोगों को अलांद के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोग संयुक्त परिवारों से थे. वे सूफी संत ख्वाजा बंदे नवाज की दरगाह जा रहे थे. घायलों में कोप्पल से अलांद जा रही बस के छह यात्री और चालक भी शामिल हैं.
सिंह ने बताया कि हमने बस और वैन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और दुर्घटना की जांच के लिए एक टीम नियुक्त की है.