scorecardresearch
 

ममता सरकार ने मुस्लिमों को किए झूठे वादे: बुद्धदेव

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने गुरुवार को ममता बनर्जी सरकार को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने ममता सरकार के ‘निकम्मेपन’ को लेकर निशाना साधा और इस बात पर आश्चर्य जताया कि वह इसके बावजूद आखिर कैसे बीते दो सालों में 'अधिकतर कार्य’ पूरा करने का दावा कर रही है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने गुरुवार को ममता बनर्जी सरकार को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने ममता सरकार के ‘निकम्मेपन’ को लेकर निशाना साधा और इस बात पर आश्चर्य जताया कि वह इसके बावजूद आखिर कैसे बीते दो सालों में 'अधिकतर कार्य’ पूरा करने का दावा कर रही है.

भट्टाचार्य ने उत्तरी 24 परगना जिले के नगर टीटागढ़ में सीटू की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार के कार्य नहीं करने के चलते राज्य में स्थिति बहुत खराब है. राज्य अराजकता और हिंसा से प्रभावित है.’
 
उन्होंने कहा, ‘यह दावा किया जा रहा है कि इस सरकार ने बीते दो सालों में अपने सभी कार्य पूरे कर लिये हैं. क्या उन्हें पता है कि सरकार का काम क्या है?’ उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों से झूठे वादे किये. सरकार 10 लाख लड़के और लड़कियों के लिए नौकरियां सृजित करने का दावा करती है. तृणमूल के दो वर्ष के कार्यकाल में उल्लेख करने लायक कोई विकास कार्य नहीं हुआ. कोई सड़क नहीं, कोई बिजली संयंत्र नहीं.’

Advertisement
Advertisement