बिहार की नीतीश सरकार के प्रदेश का विकास किए जाने के दावे को झूठा बताते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने युवाओं से प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए कांग्रेस को यहां सत्ता में वापस लाने का आह्वान किया.
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की आज सहरसा से शुरूआत करते हुए राहुल ने प्रदेश की नीतीश सरकार के राज्य के विकास संबंधी दावे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि बिहार में विकास हुआ है तो लोग आज भी रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई, दिल्ली, हरियाणा एवं पंजाब क्यों जाते हैं.
राहुल ने कहा, ‘‘मैं जब भी मुंबई, हरियाणा और पंजाब जाता हूं लोग रोजी- रोटी के लिए वहां आए बिहारवासियों की समस्याओं के बारे में बताते हैं.’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जब देश आजादी के वक्त एक था, लेकिन अब इस देश में दो हिंदुस्तान है. एक गरीब-दलितों का और दूसरा अमीर का. उन्होंने कहा कि देश को फिर से एक करना है, जहां सभी को तरक्की करने का मौका मिले.
राहुल ने कहा कि अगर देश को आगे जाना है और तरक्की करनी है तो गरीबी को दूर करना होगा. उन्होंने कहा कि देश में कई प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और आंध्र प्रदेश तेजी से तरक्की कर आगे बढ रहे हैं, जबकि कई ऐसे प्रदेश हैं जो और भी पिछडते जा रहे हैं, उनमें उत्तरप्रदेश और बिहार सबसे बडे प्रदेश हैं.