scorecardresearch
 

मारुति 800 का नया ब्रांड बाजार में

मारुति सुजुकी मारुति 800 का नया ब्रांड बाजार में ला रही है. नए मॉडल का नाम मारुति 800 यूनिक होगा और इसकी कीमत पुराने मॉडल से 5200 रुपये ज्यादा होगी. मारुति 800 यूनीक फिलहाल एसी वैरिएंट में ही आएगी. इसमें बॉडी ग्राफिक्स जैसे नए फीचर होंगे.

Advertisement
X
मारुति
मारुति

मारुति सुजुकी मारुति 800 का नया ब्रांड बाजार में ला रही है. नए मॉडल का नाम मारुति 800 यूनिक होगा और इसकी कीमत पुराने मॉडल से 5200 रुपये ज्यादा होगी. इस समय मारुति 800 एसी मॉडल की कीमत करीब दो लाख ग्यारह हजार रुपये है. मारुति 800 यूनीक फिलहाल एसी वैरिएंट में ही आएगी. इसमें बॉडी ग्राफिक्स जैसे नए फीचर होंगे. ट्रेंडी डोर ट्रिम्स, फैब्रिक पैच, कंसोल बॉक्स, रियर पैकेज ट्रे जैसी खासियतें युवा वर्ग को आकर्षित करेंगी.

मारुति 800 को करीब 25 साल पहले लांच किया गया था, तब से इसकी बिक्री 25 लाख पार कर गई है, जबकि करीब एक लाख 83 हजार गाड़ियां निर्यात भी हो चुकी हैं. कीमत में सस्ती होने की वजह से इसे जनता की गाड़ी कहा जाता है.

Advertisement
Advertisement