टाटा की लखटकिया कार नैनों की बुकिंग आज से शुरु हो गई है. टाटा के डीलरों के अलावा, इंडिकॉम, टाइटन, वेस्टसाइड और क्रोमा के शोरूम पर ये फॉर्म जमा हो रहे हैं. एसबीआई की चुनिंदा शाखाओं में भी फार्म जमा हो रहे हैं.
बुकिंग के लिए एप्लीकेशन फॉर्म टाटा शोरूमों या एसबीआई से 300 रुपये में मिल जाएंगे. बेसिक मॉडल य़ानी नैनो स्टैंडर्ड की कीमत 95 हजार रुपये है, जबकि इस मॉडल की दिल्ली में कीमत है 1 लाख 23 हजार 360 रुपये है. बीच वाले मॉडल यानी नैनो सीएक्स का बुकिंग एमाउंट है 1 लाख 20 हजार, जबकि एक्स शोरूम कीमत है 1 लाख 48 हजार 360 रुपये.
टॉप मॉडल यानी नैनो एलएक्स की बुकिंग 1 लाख 40 हजार रुपये में होगी और यह घर तक पहुंचेगी 1 लाख 72 हजार 360 रुपये में. हालांकि इस पर इंश्योरेंस का साढ़े तीन हजार से साढ़े चार हजार रुपये अलग से देना होगा.
नैनो की बुकिंग हो जाने पर 2 महीने और इंतजार करना होगा, क्योंकि कंपनी जुलाई महीने से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी. पहली एक लाख गाड़ियां ड्रा से मिलेंगी. वैसे कंपनी को 1 लाख गाड़ियां डिलीवर करने में कुछेक महीने लग सकते हैं.