scorecardresearch
 

'भगवान' पर लगा सबसे बड़ा सट्टा!

जहां एक ओर सचिन के आखरी टेस्ट मैच पर देश विदेश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं, वहीं देसी और विदेशी सट्टेबाजों की निगाहें भी सचिन के आखिरी दोनों टेस्ट मैचों पर टिकी हुई हैं. दरअसल सट्टा बाज़ार इस मौके को जमकर भुनाना चाहता है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

जहां एक ओर सचिन के आखरी टेस्ट मैच पर देश विदेश के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं, वहीं देसी और विदेशी सट्टेबाजों की निगाहें भी सचिन के आखिरी दोनों टेस्ट मैचों पर टिकी हुई हैं. दरअसल सट्टा बाज़ार इस मौके को जमकर भुनाना चाहता है.

सचिन की हर हरकत पर सटोरियों की पैनी नजर है. यही वजह है कि करीब 1600 करोड़ रुपये का सट्टा केवल सचिन पर लग रहा है. ऐसा सट्टा बाज़ार के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी एक खिलाड़ी पर इतना पैसा लग रहा हो. सचिन तेंदुलकर कितने रन बनाएंगे, कितनी गेंदें खेलेंगे, कितना विकेट लेंगे, स्टंप आउट होंगे, या फिर क्लीन बोल्ड होंगे या कैच आउट होंगे.

सचिन की हर हरकत पर लगेगा सट्टा. सटोरियों की मानें तो अगर सचिन 25 रन बना लेते हैं तो 12 पैसे का भाव होगा, सचिन 50 रन बनाते हैं तो 18 पैसे का भाव होगा, सचिन की सेंचुरी पर 1 रुपये 40 पैसे का भाव होगा, अगर सचिन 200 का आंकड़ा पार कर जाते हैं तो 4 रुपये का भाव होगा. सचिन किस तरह आउट होंगे उसपर भी जमकर सट्टा लगने वाला है. जैसे कि सचिन अगर कैच आउट होंगे तो 38 पैसे का भाव होगा, क्लीन बोल्ड होंगे तो 16 पैसे का भाव होगा, एलबीडब्ल्‍यू आउट होंगे तो 54 पैसा लगेगा. वहीं सचिन इन दोनों मैचो में पांच विकेट लेने में कामयाब होंगे तो 1 रुपये 10 पैसे का भाव होगा. गौरतलब है कि सट्टेबाज इसी पर सट्टा लगा रहे हैं कि सचिन कितने रन, सेंचुरी या डबल सेंचुरी बना पाते हैं.

Advertisement

सट्टेबाजों की नजर सचिन की अंतिम चार पारियों पर टिकी हुई है. ईडेन गार्डन में 6 नवंबर से शुरू हुए टेस्ट मैच में भी सचिन खेल रहे हैं. यह सचिन का 199वां टेस्ट मैच है. अंतिम टैस्ट मैच सचिन 14 नवंबर से 18 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े में खेलेंगे. मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम से है और सभी मान रहे हैं कि मैच इंडिया के पक्ष में होगा. सचिन की पारी को लेकर मुंबई, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, नागपुर, इंदौर, दिल्ली, कानपुर के साथ-साथ विदेशों में सट्टा लग रहा है.

ऐसा माहौल तब है जब मुम्बई और दिल्‍ली पुलिस सटोरियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी हुई है. लेकिन सटोरियों कि मानें तो इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा और सटोरिए पहले से ज्यादा चालाक हो गए हैं. पुलिस की पैनी नजर के चलते सटोरियों ने अपने इस धंधे को चलाने के लिए नया तरीका अपना लिया है. पहले पैसा डिपोजिट करो फिर इस मैदान में उतर सकते हैं, ये सटोरियों का नया पैतरा है पुलिस को झांसा देने का. अगर आपको सचिन पर सट्टा लगाना है तो आपको एक अकॉउंट नंबर दिया जाएगा, जिसमें आप जितना पैसा डिपोजिट करेंगे उतने का ही आप खेल पाएंगे. जैसे ही आप का पैसा सटोरिए के अकाउंट में जमा होगा, सटोरिया आपको अपने पंटर का नंबर देगा, उसके बाद ही आप इस खेल में शामिल होंगे. सटोरिए जिस नंबर को एक बार इस्तेमाल करते हैं, उसे दोबारा फिर इस्तेमाल में नहीं लाते.

Advertisement

लेकिन मुम्बई पुलिस का दावा है कि उनकी पैनी नज़र सटोरियों पर है और वो अपनी तरफ से इसे रोकने के लिए भरपूर कदम उठा रहे हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया, 'ipl के दौरान हमने सटोरियों पर कड़ी निगाह रखी थी और इस बार भी हम सजग हैं.'

सट्टे के बाज़ार का जो भी हाल हो लेकिन पूरा देश 'भगवान' को विदाई देने के लिए उन पर नज़र गड़ाए हुए है. सचिन के नाम पर वैसे तो कई रिकॉर्ड हैं लेकिन इस बार एक नया रिकॉर्ड इंतज़ार कर रहा है. किसी एक खिलाड़ी के ऊपर सबसे ज्यादा सट्टा लगने का रिकॉर्ड. जानकारों की मानें तो सचिन के ऊपर अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा सट्टा लगेगा. दुनिया की निगाह सचिन पर है और दुनिया भर के सटोरियों की निगाह सचिन की हर हरकत पर है.

Advertisement
Advertisement