scorecardresearch
 

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की मणिपुर यात्रा के दौरान बम विस्फोट

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की इंफाल यात्रा के दौरान गुरुवार रात राजभवन के पास एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ. राष्ट्रपति राजभवन में ही रुकी हुई हैं.

Advertisement
X
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की इंफाल यात्रा के दौरान गुरुवार रात राजभवन के पास एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ. राष्ट्रपति राजभवन में ही रुकी हुई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि रात लगभग 11 बजे राजभवन से करीब दो किमी दूर आनंद सिंह अकादमी में बम विस्फोट हुआ. विस्फोट कथित तौर पर आतंकवादियों ने किया.

विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस और केंद्रीय बल लगातार गश्त कर रहे हैं और सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति आज यहां से नजदीक मंत्रीपुखरी में एक आईटी पार्क की आधारशिला रखेंगी. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगी, उससे पहले वह कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी.

इस बीच राष्ट्रपति की यात्रा के बहिष्कार के तौर पर मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट (एमपीएलएफ) ने 40 घंटे की हड़ताल की अपील की है, जिसके चलते सामान्य जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है.

Advertisement

यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट और पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक नाम के तीन उग्रवादी संगठनों से मिल कर एमपीएलएफ बना है, जो ‘आजाद मणिपुर’ की मांग कर रहा है.

Advertisement
Advertisement