scorecardresearch
 

गंगा नदी में नौका डूबी, 37 की मौत, कुछ अब भी लापता

बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार शाम हुई नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अब 37 हो गयी है जबकि अन्य कई अब भी लापता हैं.

Advertisement
X

बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार शाम हुई नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अब 37 हो गयी है जबकि अन्य कई अब भी लापता हैं.

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र सिन्हा जोकि जिलाधिकारी अजय यादव के साथ बीती रात से ही घटनासिल पर मौजूद हैं ने बताया कि मृतकों में 11 पुरूष 10 महिलाएं और 16 किशोर एवं किशोरियां शामिल हैं.

नौका पर क्षमता से अधिक करीब 60 लोग सवार थे और जौहई दियारा इलाके से दल्लुपुर घाट जाने के क्रम में यह गंगा नदी में पानी के भंवर में फंसकर डूब गयी.

सिन्हा ने बताया कि उक्त नौका पर सवार कुछ अन्य लोग अभी भी लापता हैं जिनके बारे में स्थानीय लोगों से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या वे तैरकर सकुशल नदी में बाहर निकल गये हैं या नहीं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम सिानीय लोगों और पुलिस एवं प्रशासन की मदद से लापता लोगों की तलाश में लगी है.

Advertisement
Advertisement