scorecardresearch
 

केरल के मल्‍लपुरम में नाव डूबी, 7 बच्‍चों की मौत

केरल के मल्लपुरम जिले में अरिक्कोड के पास चलियार नदी में एक नौका के डूबने से सात स्कूली छात्रों की मौत हो गयी. नौका में 35 व्यक्ति सवार थे. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौका आरगानेत्री जा रही थी.

Advertisement
X

केरल के मल्लपुरम जिले में अरिक्कोड के पास चलियार नदी में एक नौका के डूबने से सात स्कूली छात्रों की मौत हो गयी. नौका में 35 व्यक्ति सवार थे. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौका आरगानेत्री जा रही थी. बीच नदी में वह डूब गयी.

स्थानीय लोगों ने शव बरामद किये. अधिकतर यात्री तैरकर बाहर आ गये जबकि कुछ को स्थानीय लोगों ने बचाया. मारे गये छात्रों में अधिकतर 11वीं और 12वीं के छात्र हैं. एक माह से कुछ समय अधिक में राज्य में हुई यह दूसरी नौका दुर्घटना है. इससे पूर्व 30 सितम्बर को थेक्कादी झील में नौका पलटने से 45 पर्यटक डूब गये थे.

Advertisement
Advertisement