बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के मुंबई स्थित बंगले के पास बने रैंप को तोड़ दिया गया है. शनिवार को सांसद पूनम महाजन की मौजूदगी में बीएमसी ने यह कार्रवाई की.
Mumbai : Demolition of illegal ramp outside
Shahrukh Khan's residence 'Mannat' underway pic.twitter.com/22NteTOTi5
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
इसके फौरन बाद कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई.
Sweets distributed outside Shahrukh Khan's
residence 'Mannat' over the demolition of the illegal ramp pic.twitter.com/rvXtDff7GD
— ANI (@ANI_news) February 14, 2015
दरअसल, लोगों की शिकायत के बाद बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने शाहरुख खान के बांद्रा वाले बंगले के पास बने रैंप
को गिराने की मांग की थी. पूनम महाजन का कहना है कि इलाके के निवासी काफी समय से रैंप की वजह से होने
वाली परेशानी की ओर ध्यान दिलाते रहे हैं. शाहरुख बोले- ओबामा एक दिन 'छैया छैया' पर भी थिरकेंगे इस बारे में पूनम महाजन ने कहा, 'लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर मैंने बृहण्मुम्बई नगर निगम के आयुक्त सीताराम कंते को अवैध रैम्प गिराने के बारे में चिट्ठी लिखी.' पूनम ने कहा कि इस मुद्दे को कानूनी रूप से देखने और प्रक्रियाओं का पालन करने की जरूरत है.
29 जनवरी को लिखी चिट्ठी में शिकायत की गई कि एक बंगले के मालिक की ओर से बनाए गए अवैध रैम्प की वजह से सार्वजनिक सड़क से लोगों के आने-जाने में परेशानी हो रही है.
पूनम महाजन ने इसमें लिखा है, 'रैंप का उपयोग बंगले के मालिक द्वारा अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए किया जा रहा है. नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैं सीमेंट के रोड पर अवैध रैंप को गिराने का आग्रह करती हूं.'
आरोप है कि शाहरुख खान ने अपनी वैनिटी वैन को खड़ा करने के लिये सीमेंट का ये रैंप बनवाया था. रैंप के चलते माउंट मेरी चर्च आने जाने वालों को दिक्कत होती थी. इसके बाद कमिश्नर सीताराम कुंटे ने तुरंत बांद्रा के वार्ड अधिकारी को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे.