scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग में हाइडल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन में धमाका

Advertisement
X
धमाके से पानी का बहाव तेज हो गया है
धमाके से पानी का बहाव तेज हो गया है

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक हाइडल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन में धमाका हुआ है. इस हादसे के बाद दिलपागांव को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि, यहीं पर बसे फेंचेतार मार्केट को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है.

मिली जानकारी के मुताबिक लोढमा के पास स्थ‍ित निप्पन हाइडल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन में मंगलवार को ब्लास्ट हो गया. इसके चलते पाइपलाइन से तेजी से पानी निकल रहा है. खबर लिखे जाने तक कोई भी अफसर मौके पर नहीं पहुंचा है. पानी का बहाव इतना तेज है कि स्थानीय लोग भी मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.

इस इलाके में पानी और बिजली की सप्लाई कंट्रोल करने के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद अहम है.

Advertisement
Advertisement