ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी कमांडो द्वारा मारे जाने के बाद पाकिस्तान की चारसद्दा मस्जिद में धमाका किया गया. इस धमाके में 4 लोगों के मारे जाने तथा 11 के घायल होने की जानकारी मिली है.
यह धमाका अमेरिकी बलों के हाथों अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की मौत के कई घंटों बाद हुआ है. पुलिस ने बताया कि खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चारसद्दा के उमरजई इलाके में यह विस्फोट हुआ जिसमें एक पुलिस थाने और एक मस्जिद को नुकसान पहुंचा.
धमाके के तुरंत बाद चार लोगों की मौत हो गई. जिस समय धमाका हुआ उस समय मस्जिद में कई बच्चे पढ़ रहे थे. हमले के बाद दो बच्चे भी घायल हो गए और मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया. घायल हुए लोगों में तीन पुलिसकर्मी, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
हालांकि इस बम धमाके को कैसे अंजाम दिया गया इसपर संशय की स्थिति बनी हुई है. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि हमला एक कार बम के जरिए किया गया जबकि कुछ अन्य रिपोटरें में इसे आईईडी के जरिए किया गया विस्फोट बताया जा रहा है. अभी तक किसी भी समूह ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.