scorecardresearch
 

बंगाल में झंडा फहराने पर विवाद, BJP कार्यकर्ता की मौत, इस इलाके में बंद का आह्वान

बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पीट पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है, जबकि हुगली जिले के टीएमसी अध्यक्ष दिलीप यादव ने इसे गलत बताते हुए कहा कि विवाद बीजेपी के अंदर ही दो गुटों में हुआ था. इसका हमारी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
X
बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर बवाल (फोटो-आजतक)
बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर बवाल (फोटो-आजतक)

  • तिरंगा फहराने को लेकर हुआ विवाद
  • कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या

पश्चिम बंगाल में 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने को लेकर हुए विवाद के बाद 40 साल के एक बीजेपी कार्यकर्ता की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना शनिवार को हुगली जिले के खनाकुल क्षेत्र की बताई गई है. जानकारी मिली है कि नातिबपुर में टीएमसी औप बीजेपी दोनो अपनी पार्टी ऑफिस के बाहर तिरंगा फहराने के लिए जमा हुए थे. लेकिन थोड़ी ही देर में दोनो दलों के कार्यकर्ता के बीच मामूली कहासूनी से शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया.

बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुदर्शन प्रमाणिक नाम के इस शख्स को टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) कार्यकर्ताओं ने पीट पीटकर मार डाला. आरामबाग में बीजेपी प्रभारी बिमान घोष ने आरोप लगाते हुए कहा, ''सुदर्शन बूथ लेवल के काफी सक्रिय कार्यकर्ता थे. वो शनिवार सुबह तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन टीएमसी के गुंडों ने उनपर हमला कर, उनकी हत्या कर दी. मुझे नहीं पता कि बंगाल को टीएमसी के जंगलराज से मुक्त करने के लिए आगे कितने बीजेपी नेताओं को अपने जान की कुर्बानी देनी होगी.''

Advertisement

हालांकि हुगली जिले के टीएमसी अध्यक्ष दिलीप यादव ने सभी आरोप को गलत बताते हुए कहा कि विवाद बीजेपी के अंदर ही दो गुटों में हुआ था. इसका टीएमसी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, 'टीएमसी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजेपी हिंसा के जरिए प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहती है. मेरी लोगों से अपील है कि वो इस तरह की राजनीति का विरोध करें.'

नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को उत्कृष्ट सेवा मेडल

इस घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद सौमित्र खान और ज्योतिर्मय महतो के नेतृत्व में कोलकाता प्रदेश हाईवे को ब्लॉक कर दिया और मृत कार्यकर्ता के शव के साथ प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए हल्के लाठी-चार्ज का प्रयोग किया. इस घटना के विरोध में बीजेपी ने रविवार को खनाकुल बंद का आह्वान किया है.

वहीं हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) अधीक्षक तथागत बसु ने इस मामले को लेकर कहा कि इस मामले को लेकर 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा, ''हमलोग इस मामले में कुछ नहीं कह सकते. हमें अब तक औपचारिक शिकायत तक नहीं मिली है.''

CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में नहीं खोलने जा रहे स्कूल, देशवासी लें ये 3 प्रण

Advertisement

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हम सभी पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हकीकत से पूरी तरह वाकिफ हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन भी हिंसा हो रही है. इसलिए प्रदेश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए हमें एक और स्वतंत्रता आंदोलन करना होगा.

Advertisement
Advertisement