कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जम कर बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई. राहुल गांधी ने बीजेपी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसने कर्नाटक में भ्रष्टाचार का विश्वकप जीत लिया है.
राहुल ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को पिछले पांच सालों में वो नहीं मिला जो बीजेपी ने उनसे वादा किया था. यहां तक कि भ्रष्टाचार में लिप्त प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को जेल की हवा तक खानी पड़ी.
राहुल ने कर्नाटक में बिजली की हालात पर भी बीजेपी को जम कर लताड़ लगाई. राहुल ने कहा, ‘उन्होंने वादा किया था कि राज्य में 24 घंटे बिजली रहेगी लेकिन हालात ऐसे हैं कि लोगों को यहां केवल 2 घंटे बिजली मिल रही है.’
राहुल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाया कि वो राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार की अनदेखी कर रहे हैं.