मोहन भागवत और लालकृष्ण आडवाणी के बीच नाश्ते पर हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद आरएसएस ने कहा कि भाजपा नेताओं ने संघ को आश्वस्त किया कि नेतृत्व संकट सहित वे पार्टी के समक्ष मौजूद सभी समस्याओं का एकजुटता से हल निकाल लेंगे.
आडवाणी से मिलने पहुंचे भागवत
राजधानी दिल्ली में अपने तीन दिवसीय दौरे के समापन से पहले संघ प्रमुख भागवत आडवाणी के निवास पर गये और नाश्ते के दौरान मौजूदा संकट पर उनसे चर्चा की. वह कल दोपहर के भोजन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर भी गये. भागवत के साथ आरएसएस नेता मदन दास देवी भी आज सुबह आडवाणी के घर गये थे.
बीजेपी नेताओं ने संघ को किया आश्वस्त
देवी ने संवाददाताओं को बताया कि बीजेपी के नेताओं ने संघ को आश्वस्त किया कि वे एकजुट रहेंगे और सभी मुश्किलों का सामना करेंगे और मजबूत होकर उभरेंगे. उन्होंने कहा कि हमेशा इस प्रकार का आश्वासन दिया गया है और हम मानते हैं कि वे समस्याओं से निजात पा लेंगे. मौजूदा नेतृत्व संकट पर उन्होंने कहा कि पार्टी इन मामलों पर विचार करेगी और स्वयं इस पर फैसला करेगी. इस पर जब निर्णय हो जाएगा इसकी घोषणा कर दी जाएगी.