scorecardresearch
 

बीजेपी ने कसाब को मौत की सजा का स्वागत किया

मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब को ‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने’ के लिए मृत्युदंड दिए जाने का स्वागत करते हुए भाजपा ने गुरुवार को कहा कि भारत को हमले के पाकिस्तानी साजिशकर्ताओं तथा अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली तथा तहव्वुर राणा तक पहुंच बनाने के और प्रयास करने चाहिए.

Advertisement
X

मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब को ‘देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने’ के लिए मृत्युदंड दिए जाने का स्वागत करते हुए भाजपा ने गुरुवार को कहा कि भारत को हमले के पाकिस्तानी साजिशकर्ताओं तथा अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली तथा तहव्वुर राणा तक पहुंच बनाने के और प्रयास करने चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारामन ने यहां कहा ‘कसाब ने भारतीय संप्रभुत्ता के खिलाफ युद्ध छेड़ा था और उसे उसकी सजा मिली. लेकिन सरकार के सामने प्रमुख जिम्मेदारी अभी बाकी है क्योंकि इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है कि भरत को हेडली तथा राणा जैसे अन्य आरोपियों तक पहुंच कब मिलेगी.’ उन्होंने कहा कि भारत को इस फैसले के जरिए पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि 26/11 हमले के पड़ोसी देश में रह रहे आरोपियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए.

सीतारामन ने कहा ‘भारत सरकार को अभी काफी कुछ करना है. पाकिस्तान को साफ संदेश दिया जाना चाहिए कि हम अपने उपर हमलों को बर्दाश्त नहीं कर सकते. पाकिस्तान को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और साजिशकर्ताओं को सजा देनी होगी.’ भाजपा ने भारतीय आपराधिक न्याय प्रक्रिया की सराहना की जिसने कसाब मामले में तेजी से फैसला दिया. पार्टी ने कहा कि कसाब को फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है और कानून की प्रक्रिया का अनुसरण किया जाना चाहिए.

Advertisement

मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गयी मौत की सजा की तामील नहीं की क्योंकि वह अपनी ही ‘तुष्टीकरण की राजनीति का शिकार’ हो गयी है.

Advertisement
Advertisement