भाजपा ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी के इस्तीफे की मांग की और कहा कि खेल आयोजन संगठन का नियंत्रण सरकार को अपने हाथों में ले लेना चाहिए.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘बहुत हो चुका. अब कलमाडी को हर हाल में इस्तीफा देना चाहिए. सरकार को खेल संगठन का नियंत्रण अपने हाथों में ले लेना चाहिए.’ कांग्रेस से कार्रवाई का आग्रह करते हुए भाजपा ने कहा, ‘स्पष्ट है कि अनियमितताएं पूरी तरह जाहिर हैं.’
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी कलमाडी से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि यदि वह बने रहते हैं, तो स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच का उद्देश्य हासिल नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने हालांकि कहा कि खेलों का सफल आयोजन पहली प्राथमिकता है. शुक्ला ने कहा, ‘हम निष्पक्ष जांच कराना चाहते हैं. कोई भी किसी भी तरह की जांच से नहीं भाग रहा, लेकिन खेलों का सफल आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुछ ही दिन शेष बचे हैं.’