बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर ने जेएनयू मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की है. माथुर ने जेएनयू मामले के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी जवाबदेह बताया और यह भी कहा कि राहुल गांधी की फैक्ट्री बंद है नहीं तो राहुल के बेटे का नाम भी इस मामले में शामिल होता.
ओम माथुर ने राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा लगाने की बात भी कह डाली. माथुर ने यह टिप्पणी सूरत में हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान की. माथुर ने खासतौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधा. पहले उन्होंने अफजल के मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरा और कहा कि जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सजा दी है, उसके कार्यक्रम में शामिल होने वालों का समर्थन कर रहे राहुल गांधी पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इसके बा जब माथुर से पूछा गया कि जेएनयू मुद्दे के पीछे कौन है? तो उन्होंने फिर से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल की फैक्ट्री बंद है नहीं तो इस मामले में उनके बेटे का भी नाम होता.
माल्या को भगाने पर सरकार का बचाव
इससे पहले ओम माथुर ने 9 हजार करोड़ का घोटाला करनेवाले विजय माल्या को भगाने के सवाल पर सरकार का बचाव किया और सारा जिम्मा कांग्रेस पर मढ़ डाला. माथुर ने कहा माल्या ने जो भी घोटाले किए थे वो कांग्रेस शासन में किए थे. वही श्री श्री रविशंकर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने के सवाल पर माथुर ने कहा श्रीश्री रविशंकर जुर्माना भरे, उनपर कानून अपना काम करेगा और पीएम कानून के तहत ही जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बिगड़ती दशा और आगामी चुनाव को लेकर प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी समाजवादी पार्टी के साथ सरकार बनाने के लिए कोई समझौता नहीं करेगी.