scorecardresearch
 

असम चुनाव में प्रत्येक विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह अगले साल असम विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी

Advertisement
X

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में असम गण परिषद (एजीपी) के साथ चुनाव लड़कर अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह अगले साल असम विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेगी.

असम में विधानसभा चुनाव अगले साल होने है जहां कुल 126 विधानसभा की सीटें है.

असम के भाजपा प्रभारी रंजीत दत्त ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों को खड़ा करने का फैसला किया है.

वर्तमान कांग्रेस गठबंधन सरकार के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है.

Advertisement
Advertisement