लेफ्टिनेंट जनरल रामेश्वर राय ने असम राइफल्स के 26वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है.
असम राइफल्स मुख्यालय की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राय को 1973 में जम्मू कश्मीर राइफल्स की सातवीं बटालियन में कमीशन मिला था.
वह भारतीय सेना में अपने 37 साल से अधिक के करियर के दौरान विभिन्न कमानों में काम कर चुके हैं.
गत छह दिसंबर को असम राइफल्स के महानिदेशक बनने से पहले राय जम्मू कश्मीर के नगरोटा में 16वीं कोर में थे.