भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की यौन शोषण संबंधी सीडी बनाने का दावा करने वाले नेता शिवशंकर उर्फ मुन्ना पटेरिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.
बीजेपी सूत्रों के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने शनिवार को पटेरिया को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.
पटेरिया ने शनिवार को ही मीडिया से चर्चा करते हुए दावा किया था कि राघवजी की सीडी उन्होंने तैयार की थी. उन्होंने यह भी दावा किया था कि राघवजी की केवल एक सीडी नहीं बल्कि उनके पास ऐसी 22 आडियो-वीडियो सीडी हैं. उन्होंने कहा था कि पार्टी से गंदगी साफ करना उनका मकसद था.
बताया जाता है कि पटेरिया द्वारा मीडिया के समक्ष किए गए दावों के बाद उनका मामला अनुशासन समिति के समक्ष भेज दिया गया था और समिति की सिफारिश पर उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि सीडी के प्रकाश में आने और प्रताड़ित युवक द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राघवजी से इस्तीफा ले लिया था.
'पीड़ित युवकों को मिले सुरक्षा, मुआवजा और नौकरी'
वहीं दूसरी तरफ राघवजी के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाने वाले दो युवकों की जान के प्रति खतरा बताते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पीड़ित युवकों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के साथ ही नौकरी और मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
अजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा कि राघवजी ने राजकुमार दांगी और घनश्याम कुशवाह को सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर उनका कथित रूप से दैहिक शोषण किया. उन्होंने कहा कि निश्चित यह मंत्री पद का दुरुपयोग भी है और उस संवौधानिक शपथ का सरासर उल्लंघन है जो उन्होंने मंत्री बनते समय राज्यपाल के समक्ष ली थी.
उन्होंने दोनों युवकों की जान को खतरा बताते हुए उन्हें सुरक्षा दिए जाने और एक एक लाख रूपए मुआवजा दिए जाने के साथ ही सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि राघवजी ने जिस सीडी के चलते अपने पद से त्यागपत्र दिया है, तो उस सीडी में की गई शिकायत के आधार पर जो भी भारतीय दंड संहिता की धाराएं बनती है, उसके तहत राघवजी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम किया जाए.
नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले पर कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाने वाले उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी माफी मांगने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता शिवशंकर पटेरिया द्वारा इसकी सीडी तैयार करने के दावों से असलियत सामने आ गई है.