scorecardresearch
 

बीजेपी का दावा- विदेश में हैं राहुल गांधी, राजस्थान पर वीडियो जारी करने की दी चुनौती

संबित पात्रा ने साथ ही शायद शब्द भी जोड़ा और राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप विदेश में नहीं देश में हैं, तो कल आप राजस्थान को लेकर एक वीडियो जारी करेंगे. यह आपको चुनौती दे रहा हूं.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

  • संबित पात्रा ने आजतक पर किया दावा
  • कहा- देश में हैं तो पता बताए कांग्रेस

राजस्थान में राज्यपाल और सरकार के बीच चल रही तकरार के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि राहुल गांधी देश में नहीं हैं. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि राहुल गांधी का एक वीडियो बना लिया गया है. उसका ही चंक काट काट कर रिलीज किया जा रहा है.

संबित पात्रा ने साथ ही शायद शब्द भी जोड़ा और राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप विदेश में नहीं देश में हैं, तो कल आप राजस्थान को लेकर एक वीडियो जारी करेंगे. यह आपको चुनौती दे रहा हूं. भाजपा प्रवक्ता ने अपने दावे के समर्थन में यह तर्क दिया कि राहुल गांधी यदि देश में होते तो उन्हें वीडियो जारी कर कहना चाहिए था कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत को साथ बिठाकर समझा दे रहा हूं.

Advertisement

विधानसभा सत्र बुलाने पर बोले राजस्थान के राज्यपाल- 21 दिन का नोटिस जरूरी

संबित पात्रा ने कहा कि यदि राहुल गांधी देश में होते तो अशोक गहलोत को उनके नाम चिट्ठी लिखनी चाहिए. लेकिन गहलोत चिट्ठी लिख रहे हैं पीएम मोदी को, फोन कर रहे हैं पीएम मोदी को. उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी देश में हैं तो कांग्रेस के प्रवक्ता यह बताएं कि वे कहां हैं? कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इसे लेकर कहा कि राजस्थान पर सवाल पूछा जाता है तो भाजपा संविधान से भागने लग रही है.

राजस्थान के रण में नया मोड़, कांग्रेस का दावा- पायलट गुट के 3 विधायक संपर्क में

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र बार-बार गहलोत की सत्र बुलाने की मांग को खारिज कर रहे हैं. इसी विषय पर चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोला.

Advertisement
Advertisement