बीजेपी से निष्कासित नेता और जाने माने वकील राम जेठमलानी की माने तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लाभ उठाने के लिए पार्टी को पूरी ईमानदारी से हिमायत करनी होगी और उनका पूरी तरह साथ देना होगा.
राम जेठमलानी ने कहा, ‘अगर बीजेपी मोदी के नेतृत्व का पूरा फायदा उठाना चाहती है तो उसे प्रतिबद्धता के साथ पूरा समर्थन दे.’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में ही नहीं देश के अन्य अनेक हिस्सों में भी मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से बीजेपी को लाभ होगा.
जेठमलानी ने दावा किया कि एनडीए से नीतीश के अलग होने से वास्तव में बीजेपी को लाभ होगा और नीतीश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
'मोदी की लोकप्रिय से भय खाती है कांग्रेस'
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख देवेंद्र फड़नवीस ने आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके करिश्मे की वजह से कांग्रेस निशाना बनाती है. उन्होंने कहा कि मोदी के कांग्रेस के निशाने पर रहने का एक कारण हाल ही में उन्हें बीजेपी प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जाना भी है.
उन्होंने दावा किया कि मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस भय खाती है. फड़नवीस ने कहा, ‘यह कहना गलत है कि मोदी वहां सिर्फ गुजरातियों की मदद के लिए गए थे. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मुलाकात की और उनसे कहा कि गुजरात सरकार केदारनाथ मंदिर के पुननिर्माण का जिम्मा लेने को तैयार है, साथ ही वह अन्य मदद भी करेगी.’