scorecardresearch
 

शिवसेना का BJP पर तंज, बोली- इन्‍हें नहीं लगती किसी की जरूरत, बहुमत चंचल होता है

केंद्र सरकार में शामिल शिवसेना ने बीजेपी और मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने एनडीए की बैठकें न होने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
Sanjay Raut
Sanjay Raut

केंद्र सरकार में शामिल शिवसेना ने बीजेपी और मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने एनडीए की बैठकें न होने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है.

'आज तक' से खास बातचीत में संजय राउत ने कहा, 'वक्त बदल रहा है. हम पुराने साथी हैं और बुरे वक्त के साथी हैं. अटल-आडवाणी के समय में एनडीए की बैठक हुआ करती थी. बैठक हमेशा होनी चाहिए.' उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए  यहां तक कहा, 'बहुमत चंचल होता है.'

उन्होंने मोदी सरकार पर सहयोगियों को साथ न लेकर चलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'कल क्या होगा ये कोई नहीं जानता. मोदी सरकार अपने सहयोगियों को साथ लेकर नहीं चल रही है. लगता है कि अब उन्हें किसी की कोई जरूरत नहीं है.'

राउत ने कहा कि जब चुनाव थे, तब उन्हें सब की जरूरत थी लेकिन अब लगता है कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. पिछले एक साल से हम सब अलग-थलग पड़े हुए हैं.

Advertisement
Advertisement