नोटबंदी के बाद देशभर में कैशलेस भुगतान की मुहिम चल रही है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का मुख्यालय इस मुहिम से अलग कैसे रह सकता था. बीजेपी मुख्यालय की अन्नपूर्णा कैंटीन को पूरी तरह से डिजिटल और कैशलेस करने की कोशिश की जा रही है.

केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद कालाधन और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पूरी तरह कैशलेस की ओर बढ़ रही है. इसको देखते हुए कैंटीन में भी स्वाइप मशीन और पेटीएम लगा दिया गया है, ताकि लोग कैश की बजाय डिजिटल भुगतान करें. कैंटीन मैनेजर रमेश का कहना है कि नोटबंदी के बाद हम लोग 70 से 75 फीसदी कैशलेस पेमेंट ले रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ लोग कैश में पेमेंट कर रहे हैं. कैंटीन के मैनेजर का दावा है कि जल्द ही हम पूरी तरह से कैंटीन को कैशलेश कर देंगे.