scorecardresearch
 

जेटली केस: शिंदे के बयान पर BJP का पलटवार

राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली की जासूसी के मामले पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान पर बीजेपी बुरी तरह भड़की. बीजेपी ने सवाल उठाया कि इस मामले में गिरफ्तार कांस्टेबल अरविंद डबास पर अब तक क्या कार्रवाई हुई और इस मामले में गृह मंत्रालय क्या कर रहा था.

Advertisement
X

राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली की जासूसी के मामले पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान पर बीजेपी बुरी तरह भड़की. बीजेपी ने सवाल उठाया कि इस मामले में गिरफ्तार कांस्टेबल अरविंद डबास पर अब तक क्या कार्रवाई हुई और इस मामले में गृह मंत्रालय क्या कर रहा था.

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में सवाल उठाया कि कांस्टेबल 1 साल से कैसे गैरहाजिर था. उन्होंने कहा कि प्राइवेट एजेंसी तक कैसे कॉल डिटेल्स की जानकारी गई. वहीं बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. शिंदे को साफ करना चाहिए कि आखिर किसके कहने पर कॉल डिटेल लीक हुई.


बीजेपी नेता अरुण जेटली की जासूसी के मामले में गृहंमत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को संसद में बयान दिया. उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि अरुण जेटली की कॉल डिटेल्स गैरकानूनी तौर पर निकलवाई गईं. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि उनकी फोन टैपिंग भी हो रही थी.

सुधांशु मित्तल भी आग बबूला
इससे पहले शुक्रवार को ही बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल ने कहा कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ साजिश रची जा रही है. इस मामले का मास्टरमाइंड अभी सामने नहीं आया है. इसकी पूरी असलियत सामने आनी चाहिए.

सपा ने भी जताई नाराजगी
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि ये एक बेहद गंभीर मामला है. गृहमंत्री शिंदे ने इस मामले में सदन के सामने पूरी जानकारी नहीं रखी. उनके बयान में पूरी जानकारी नहीं है. शिंदे को ये स्पष्ट करना चाहिए कि किसके कहने पर कॉल डिटेल्स निकलवाई गई. उन्होंने कहा इस बाद का संदेह है कि सदन के करीब 100 नेताओं के फोन टैप कराए गए हैं.

बसपा के नरेन्द्र कश्यप ने जहां फोन टैपिंग मामले में किसी गहरी साजिश की आशंका जताई वहीं जद यू के शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश में सरकार की अनुमति के बिना फोन टैपिंग की मशीन कैसे आ जाती हैं.

भाकपा के डी राजा, शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल, भाजपा के पीयूष गोयल और माया सिंह तथा राजद के रामकृपाल यादव ने भी इस मामले पर गहरी चिंता जताते हुए सरकार से सारा सच सामने लाने को कहा.

Advertisement
Advertisement