scorecardresearch
 

VHP की मोदी सरकार से मांग, 'बहुमत तो मिल गया, अब बनाओ राम मंदिर'

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संरक्षक अशोक सिंघल ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने देश के मुस्लिम समाज से भी राम मंदिर के निर्माण में सहयोग करने का आग्रह किया है.

Advertisement
X
Ashok Singhal
Ashok Singhal

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संरक्षक अशोक सिंघल ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार से अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने देश के मुस्लिम समाज से भी राम मंदिर के निर्माण में सहयोग करने का आग्रह किया है.

इलाहाबाद में बुधवार को सिंघल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण इस्लाम के खिलाफ नहीं है. अयोध्या, काशी और मथुरा से अपना दावा वापस लेकर भारतीय मुसलमान शांतिपूर्वक रहें. इससे हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच परस्पर मधुर संबंधों का एक स्थायी भाव भी खड़ा होगा.'

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मिलेनियम पर्व पर अमेरिका में भारतीय संतों को आश्वस्त किया था कि बीजेपी को बहुमत मिलने पर राम मंदिर का निर्माण होगा. ऐसे में मोदी सरकार को इस दिशा में गंभीरता से प्रयत्नशील और सक्रिय होना चाहिए.

मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने कानून बनाने की भी वकालत की. कहा कि इसके लिए बाबरी एक्शन कमेटी के साथ बैठक कर सहमति बनाई जानी चाहिए. उन्होंने मोदी का परिचय दुनिया में स्वाभिमानी हिंदू के रूप में होने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज दुनिया में स्वाभिमान से रहे, विश्व हिंदू परिषद का यह लक्ष्य है. (इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement