scorecardresearch
 

बीजेपी नेता राम माधव ने अखंड भारत वाले बयान पर मांगी माफी

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने अपने अखंड भारत के बयान पर खेद जताते हुए उसे वापस ले लिया है.

Advertisement
X
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने अपने अखंड भारत के बयान पर खेद जताते हुए उसे वापस ले लिया है.

एक टीवी इंटरव्यू में राम माधव ने कहा था कि आने वाले समय में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश फिर से एक होकर अखंड भारत का निर्माण करने वाले हैं. जिस पर विवाद छिड़ गया.

बीजेपी ने जहां माधव के बयान से पल्ला झाड़ लिया वहीं उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि अखंड भारत पर उनका बयान दक्षिण एशिया की सांस्कृतिक एकता पर आधारित था. उनका मकसद सीमाओं का दोबारा खींचे जाना नहीं था.

तोड़ मरोड़कर पेश किया गया बयान
माधव ने प्रधानमंत्री की यात्रा पर दिए उनके बयान को आलोचको द्वारा तोड़ मोड़कर पेश किए जाने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि अखंड भारत एक सपना है जिसमें सीमाओं की परवाह किए बिना सब एक ओर से दूसरी ओर आ-जा सके. जहां व्यापार और शांति फले फूले. अखंड भारत के इस विचार का कोई विरोध नहीं कर सकता.

Advertisement

'भारत, पाक और बांग्लादेश एक दिन फिर से एक हो जाएंगे'
अल जजीरा' टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राम माधव ने कहा, और फिर अखंड भारत या अविभाजित भारत  का निर्माण होगा.' राम माधव बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता और संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं. माधव ने भी कहा है कि वह जिस अखंड भारत का जिक्र कर रहे हैं वह बिना युद्ध, लोकप्रिय सहमति पर भी हो सकता है.

Advertisement
Advertisement